Saturday, 22 April 2023

April 2023 Current Affairs | 50+ Most Important Questions | Supper 20-20 Classes

 Home Page


1) हाल ही में किस भारतीय उत्पाद को यूरोपीय भौगोलिक संकेत जीआई प्रदान किया गया

 . कागडा चाय ( हिमाचल प्रदेश )

 note : - भारत का पहला जी आई टैग दार्जिलिंग की चाय (  पश्चिम बंगाल ) को दिया गया था ।

2 ) हाल ही में " न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम " को किस अवधि के लिए प्रारंभ किया गया है

     5 वर्ष के लिए प्रारंभ किया गया है ( 2026 - 27 ) 

3 ) नाटो का 31 वां सदस्य किसे बनाया गया ।

     .फिनलैंड (राजधानी - हेलोन्सकी )

Note : - नाटो की स्थापना 1949 हुई थी इसका मुख्यालय ब्रुशेल्स में है वर्तमान समय में इसके कुल 31 नंबर है


4 हाल ही में राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान में किस नाम से भारत की पहली गिरी नस्ल की क्लोन मादा बछड़ा का उत्पादन किया ।

       . गंगा ( करनाल हरियाणा के अंदर बनाया गया है । )

Note : - गरिमा (भैंस का पहला क्लोन का नाम ) पूरे विश्व की पहले क्लोन का नाम (भेड़ का क्लोन )  डॉली है


5 ) " वर्ल्ड ट्री सिटी लिस्ट 2022 " में किस भारतीय शहर को शामिल किया गया है 

   - मुंबई ।


6 ) मिशन आर्टेमिस - ॥ (नासा का मिशन है ) के तहत चंद्रमा पर जाने वाली पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कौन होंगी ।

   - क्रिस्टीना कोच


7 ) हाल ही में किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश की " बसहोली चित्रकारी " को जीआई टैग प्रदान किया गया ।

   - जम्मू कश्मीर

     (वुड कार्विंग चित्रकारी को भी जी आई टैग प्रदान किया गया जोकि लद्दाख का है )


8 ) हाल ही में ऑफेक - 13 जासूसी सैटेलाइट को किसने लांच किया है ।

     - इजरायल


9 ) इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2022 में बड़े राज्यों की श्रेणी में शीर्ष स्थान किस से प्राप्त हुआ है ।

    - कर्नाटक

     ( सबसे अंतिम स्थान पर उत्तर प्रदेश का रहा )


10 ) हाल ही में मिर्चा चावल को जीआई टैग मिला इसका संबंध किस राज्य से है ।

   - बिहार



Some other topics:-

1. March 2023 Most Important Current Affairs 

2. भारत के महत्वपूर्ण स्टैचू ।

3. भारत के कुछ महत्वपूर्ण संविधान संशोधन

4. भारत के कुछ महत्वपूर्ण अनुच्छेद

5. मुस्लिम समुदाय पर भारत सरकार का बड़ा फैसला l किया मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े आर्थिक संगठन को वैन l












No comments:

Post a Comment

Seperation method of Glucose in Sugarcane using HPLC || HPLC का उपयोग करके गन्ने से ग्लूकोज को अलग करने का तरीका

 गन्ने में मौजूद ग्लूकोज (glucose) की मात्रा का विश्लेषण करने के लिए LC-MS एक बहुत ही प्रभावी तरीका है। यह तकनीक दो प्रमुख चरणों में काम करत...