Monday, 23 June 2025

June / 2025 Monthly Current Affairs

 1. भारत - फ्रांस के बीच 8th  संयुक्त सैन्य अभ्यास " शक्ति" फ्रांस में हुआ शुरू।


2. चिली और दक्षिण कोरिया की मेजबानी में होगा वर्ष 2028 में  चौथा संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन ।

3. ईरान ने इजराइल के ऑपरेशन "रेजिंग लाइन"  के विरुद्ध मे " ऑपरेशन टू प्रोमिस 3" ओपन किया।

4. वियतनाम  आधिकारिक तौर पर ब्रिक्स में भागीदार देश के रूप में हुआ शामिल ।

5. साउथ अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को हराकर जीती विश्व टेस्ट चैंपियन शिप 2025 ।

6. भारतीय सेना ने पोखरण फायरिंग रेंज में सटीक हमले के लिए "रुद्राक्ष VTOL ड्रोन" का किया सफल परीक्षण।

7. पंजाब में आंदोगिक को बढ़ावा देने के लिए "उद्योग क्रांति" पहल और " प्रोत्साहन पोर्टेल " किया लॉन्च ।

8. क्रिस्टियानो रोनाल्ड को स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप 2025 के लिए गोलोबल ब्रांड एंबेसेडर किया गया नियुक्त ।

9. भारत सरकार ने जापान को निर्यात किए जाने वाले दुर्लभ मृदा धातु पर रोक लगाने का दिया निर्देश ।

10. क्रोएशिया जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने पहले भारतीय P.M ।

11. भारत की पवन ऊर्जा क्षमता 10.5% से अधिक बढ़कर हुई  51.5% गीगावाट।

12. ब्लेज मेट्रियली बनी ब्रिटिश खुफिया एजेंसी  "M16" के इतिहास की पहली महिला प्रमुख ।

13. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की 2027 के लिए 16th जनगणना की घोषणा ।

14. इजरायल ने ईरान के दुनिया के सबसे बड़े गैस क्षेत्र " दक्षिण पारस" पर किया हमला ।

15. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस के सर्वश्रेष्ठ सम्मान " ग्रैंड क्रास ऑफ मेकरियोश III " से किया गया सम्मानित ।

16. केंद्रीय गृह सचिव गोविन्द मनोहर एयर इंडिया AI 171 दुर्घटना की जांच का करेंगे नेतृत्व ।

17. केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने चेन्नई में गरुड़ एयर स्पेस के पहले कृषि ड्रोन स्वदेशीकरण सुविधा का किया उद्घाटन ।

18. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने दिया अंडमान सागर में प्रमुख तेल खोज का संकेत ।

19. स्वीडन के ग्रीन फर्टिलाइजर नाइट्रो कैप्ट को  मिला वर्ष 2025 का फूड प्लेनेट पुरस्कार ।

20. भारत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 10 वर्ष पूरे होने  के उपलक्ष्य मे विशाखापत्तनम को चुना  राष्टीय मेजबान ।

21. यु मुंबा टीटी ने फाइनल में जयपुर पैट्रियट्स को हराकर जीता पहला अल्टीमेटम टेबल टेनिस का खिताब ।

22. पहली बार इसरो ने यूपी के कुशीनगर से किया मॉडल रॉकेट लॉन्च का सफल परीक्षण ।

23. SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास हैं 180 परमाणु हथियार ।

24. भूपेंद्र यादव को इंटरनेशनल विंग कैट एलियंस का अध्यक्ष किया गया नियुक्त ।

25. आर्मंड डुप्लांटिस ने  6.28 मीटर वॉल्ट के साथ बनाया 12th बार वर्ल्ड रिकॉर्ड ।

26. 17 जून को विश्व भर में मनाया गया विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस 2025 ।

27. जयपुर के पास अरावली पहाड़ियों में नई फूलदार पौधें की प्रजाति "पोर्टुलाका भारत" की हुई खोज ।

18. गोवा के ओज़ो फेनी को मिला जी आई टैग ।

29. केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मानसर में भारत के सबसे बड़े गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल का किया उद्घाटन ।

30. महाराष्ट्र कैबिनेट ने कृषि क्षेत्र में बदलाव के लिए " MahaAgri-AI -2025-29 "  नीति को दी मंजूरी ।

31. भारतीय टेनिस स्टार अंकिता रैना ने फ्रांस की एलिस रोवे के साथ मिलकर जीता पुर्तगाल ITF  महिला टूर्नामेंट में युगल खिताब ।

32. असम के मुख्यमंत्री ने " मुख्यमंत्री जीवन प्रेरणा" और स्वागत सत्यार्थ पोर्टल किया लॉन्च ।

33. रक्षा क्षेत्र में साइबर लचीलापन बढ़ाने के लिए साइबर सुरक्षा अभ्यास किया गया ।

34. संयुक्त राष्ट्र की "UN women in executive leadership report 125" में भारत को मिला 174th rank ।

35. फ्रांस और मध्य प्रदेश ने पर्यटन और सांस्कृतिक सहयोग के लिए किया समझौता ज्ञापन ।

36. " Skytrax 2025 " अवार्ड में इंडिगो को दुनिया का सबसे कम लागत वाली एयरलाइन में मिला तीसरा स्थान ।

37. बिहार शहरी चुनावो के लिए मोबाइल आधारित ई - वोटिंग प्रणाली अपनाने वाला बना पहला राज्य ।

38. संयुक्त राष्ट्र ने 4 दिसंबर को एकतरफ़ा जबरदस्ती उपाय के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में किया घोषित ।

39. पहली बार इसरो ने यूपी के कुशीनगर में किया मॉडल रॉकेट लॉन्च का सफल परीक्षण ।

40. आंध्र प्रदेश में स्कूली बच्चों को वित्तीय सहायता देने के लिए  "ताल्लीकी वंदनम " योजना की शुरू ।

41. "देसी ऊन " ने फ्रांस में जीता अंतर्राष्ट्रीय एनीमेशन महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ कमीशन फिल्म के लिए जूरी पुरस्कार ।

42. सुचिता राज खन्ना का पहला उपन्यास " थे स्टार्स लाइट द वे" क्या हुआ विमाेचन ।

43. भारत चीन सीमा पर हिमाचल प्रदेश में शिपकिला दर्रा को घरेलू पर्यटको के लिए किया गया प्रारंभ ।

44. WHO ने कोविड-19 की सबवैरिएंट " निम्बस" के तेज प्रसार और " रेजर ब्लेड थ्रोट" नमक दर्दनाक स्थिति के कारण को किया चिन्हित |

45. ईरान से भारतीयों को निकालने के लिए केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंधु कया लॉन्च ।

46. भारत को विश्व आर्थिक मंच के ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2025 में मिला 71th स्थान ।

47. केरल उच्च न्यायालय ने 2 अक्टूबर से राज्य में प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का दिया आदेश ।

48. QS रैंकिंग 2026 में आईआईटी दिल्ली को मिला भारतीय संस्थानों में सिर्फ स्थान ।

49. रिलायंस इंफ्रा और डसांल्ट एवियशन महाराष्ट्र में फाल्कन 2000 जेट का करेंगे निर्माण ।

50. शिक्षा मंत्रालय की वर्ष 2023-24 प्रदर्शन ग्रेड इंडेक्स 2.0 
रिपोर्ट में चंडीगढ़ बना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य / केंद्र शासित प्रदेश बना। 

51. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने पहली बार कार्य स्थल पर जैविक खतरों के विरुद्ध अपनाया कन्वेंशन ।

52. पदम श्री पुरस्कार विजेता "अरण्य ऋषि " नाम से प्रसिद्ध मारुती चिंतमपल्ली का 93 वर्ष की उम्र में हुआ निधन ।

53. अंग्रेजी भाषा में सिद्धार्थ उपन्यास को मिलेगा साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2025 ।

54. फास्ट्रेक की नई योजना के तहत ₹3000 में मिलेगा साल भर का टोल ।

55. NIHSAD भोपाल को WOAH और FAO द्वारा कैटेगरी A रीडरपेस्ट सुविधा के रूप में किया नामित ।

56. ग्लोबल लायबिलिटी इंडेक्स 2025 में डेनमार्क के कोपेनहेगन को मिला सिर्फ स्थान ।

57. जापानी ऑटोमोबाइल दग्गज होंडा ने पुनः प्रयोज्य रॉकेट का किया सफल परीक्षण।

58. केंद्र सरकार ने सिकल सेल रोग कि दवा विकसित करने के लिए 10Cr. रूपये का " बिरसा मुंडा पुरस्कार" करेगी प्रारंभ ।

59. बिहार राज्य ने पहले डीजल इंजन को अफ्रीकी देश गिनी को किया निर्यात ।

60. UPSC ने कि शीर्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को नौकरी खोजने में मदद करने के लिए " प्रतिभा सेतु पर्टल " की शुभारंभ ।

61. आज " एक पृथ्वी , एक स्वास्थ्य के लिए योग " थीम पर मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 ।

62. दिल्ली विश्वविद्यालय ने एसटी छात्रों को डिजिटल और उच्च शिक्षा कौशल से सशक्त बनाने के लिए " जयहिंद योजना " की शुरू ।

63. अफ्रीकी देश कन्या में पहली बार हुआ " अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता शिखर सम्मेलन 2025 " ।

64. महाराष्ट्र ने स्कूलों में हिंदी को सामान्य तीसरी भाषा के रूप में किया नामित । 

65. NIHSAD भोपाल को WOAH और FAO द्वारा कैटेगरी A रीडरपेस्ट सुविधा के रूप में किया नामित ।

66. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के अनुसार भारत वैश्विक बिजली उत्पादन वृद्धि में बना तीसरा सबसे बड़ा योगदानकरता देश ।

No comments:

Post a Comment

Seperation method of Glucose in Sugarcane using HPLC || HPLC का उपयोग करके गन्ने से ग्लूकोज को अलग करने का तरीका

 गन्ने में मौजूद ग्लूकोज (glucose) की मात्रा का विश्लेषण करने के लिए LC-MS एक बहुत ही प्रभावी तरीका है। यह तकनीक दो प्रमुख चरणों में काम करत...