Computer screen का icon बडे - बडे हो जाये तो उसे कैसे सही करे :-
Computer screen के icon के बडे हो जाने की समस्या एक कॉमन समस्या है , अक्सर हमारे द्वारा कम्पयूटर की सफाई करते समय अनजाने मे ऐसी - ऐसी समस्या उत्पन्न हो जाती है जिसका समाधान हमे तुरन्त नही मिल पाता है। और हम परेशान हो जाते है। Computer screen के icon बडे हो जाना उनमें से ही एक है।
कम्प्यूटर का Screen बडे हो जाने पर कुछ इस प्रकार दिखाई देता है। इसे सही करने के लिए सर्वप्रथम आपको कम्पयूटर के Screen पर Right Click करना पड़ेगा , Right click करने पर Properties open होगी जैसा की निचे दिखाया गया है।
View option पर जाने पर एक नया लिस्ट दिखेगा जिसमें Large icons, Medium icons, Small icons होगा जैसा कि नीचे दिखाया गया है।
जैसे ही आपके द्वारा इन विकल्पों में से किसी एक को चुना जायेगा आपके Sereen मे वह बदलाव देखने को मिल जायेगा । जैसा कि मैंने medium विकल्प को चुना तो हमारा Sereen कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा ।
Seen this blog video. Click here
आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद हमारे ब्लाग पर आने के लिए आप अपना कॉमेंट लिखाना न भूले ।
No comments:
Post a Comment