Ores ( अयस्क ) :-
धातु तथा उनके यौगिक पृथ्वी मे जिस रुप में मिलते है, वे खनिज कहलाते है। वे खनिज जिनसे जिनसे धातुएं सुविधापूर्वक कम लागत में प्राप्त की जा सके , अयस्क कहलाते है।
अयस्क के प्रकार :-
1. ऑक्साइड अयस्क :-
लोहा , ऐलुमिनियम , मैंगनीज , जस्ता , तॉबा आदि धातुओंं में ऑक्सीजन के प्रति विशेष स्नेह होता है। अतः ये धातुएं ऑक्साइड अयस्क के रूप में पायी जाती है ।
जैसे : - हेमेटाइट ( Fe2O3 ) , मैग्नेटाइट ( Fe3O4 ) , बॉक्साइट ( Al2O3.2H2O ) , पायरोलुसाइट ( MnO2 ) , जिंकाइट ( ZnO ) , कैसिटेराइट ( SnO2 ) आदि ।
2. सल्फाइड अयस्क :-
सल्फाइड अयस्क में D - block के तत्व पाये जाते हैं। जिनमे से कुछ इस प्रकार है।
जैसे :- कॉपर पाइराइट ( CuFeS2 ) , आयरन पाइराइट ( FeS2 ) , गैलेना ( PbS2 ) , जिंक ब्लैंड ( ZnS ) , सिनेबार ( HgS ) , अर्जेन्टाइट ( Ag2S ) आदि ।
3. कार्बोनेट अयस्क :-
प्रकृति मे उपस्थित धातुओं के ऑक्साइड और हाइड्रॉक्साइड , वायु की CO2 से क्रिया करके कार्बोनेट अयस्क बनाते है। अधिक विद्युत धनी धातुओं के अयस्क कार्बोनेट के रूप में मिलते है।
जैसे :- डोलोमाइट ( MgCO3.CaCO3 ) , सिडेराइट (FeCO3 ) , मैलेकाइट (CuCO3.Cu(OH)2 ) , कैलेमाइन (ZnCO3 ) , मैग्नेसाइट ( MgCO3 ) , सेरुसाइट ( PbCO3 ) आदि ।
4. सल्फेट अयस्क :-
वे धातु सल्फाइडों की वायुमण्डलीय ऑक्सीजन से क्रिया के फलस्वरूप बनते है।
जैसे :- एप्समाइट या एप्सम लवण ( MgSO4.7H2O ) , जिप्सम ( CaSO4.2H2O ) , सेलेस्टाइन ( SrSO4 ) , एंग्लीसाइट ( PbSO4 ) , बैराइटीज ( BaSO4 ) , ऐलूनाइट ( K2SO4.Al2(SO4)3.4Al(OH)3 ) आदि ।
5. हैलाइड अयस्क :-
हैलाइड के रूप में धातु समुद्र के अन्दर चा भूपर्पटी मे पाए जाते है।
जैसे :- हार्नसिल्वर ( AgCl) , क्रोयोलाइट ( AlF3.3NaF or Na3AlF6) , फ्लोरस्पार ( CaF2 ) , खनिज लवण ( NaCl ) , कार्नेलाइट ( KCl.MgCl2.6H2O ) आदि ।
6. सिलिकेट अयस्क :-
लिथियम , बेरिलियम , मैग्नीशियम , एलुमिनियम आदि धातु सिलिकेट अयस्कों के रूप में पायी जाती है।
जैसे : - स्पोडुमेन ( LiAl(SiO3)2 ) , बेरिल ( 3BeO.Al2O3.6SiO2 ) , टैल्क ( 3MgO.4SiO2.2H2O ) , चीनी मिट्टी ( Al2O3.2SiO2.2H2O ) ऐस्बेस्टॉस (CaMg3(SiO3)4 ) अभ्रक ( KH2Al2(SiO3)4) आदि ।
7. नाइट्रेट अयस्क :-
नाइट्रेट के रूप मे सोडियम , पोटेशियम धातुएँ पायी जाती है।
जैसे :- शोरा ( KNO3) , साल्टपीटर ( NaNO3 ) आदि ।
No comments:
Post a Comment